तालाब की जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर ग्रामीण हुए एकजुट

नवाबगंज फर्रुखाबाद - 
ग्राम सलेमपुर‌ त्त्योरी मै 10 डिसमिल जमीन पर कई महीनों से विवाद चला आ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त तालाब में 5 डिसमिल जमीन परती जमीन है ।जो ग्राम सभा की है ।ग्राम सभा की जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों को मंदिर बनाने की सहमति देने को लेकर ग्रामीण उस जगह पर मिट्टी डलवाने लगे थे। जिसका लिखित में क्षेत्रीय लेखपाल ने 1 माह पूर्व थानाध्यक्ष को ग्रामीणों द्वारा कब्जा करने की शिकायत तालाब पर की गई थी ।जिस पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर निर्माण कार्य मिट्टी डलवाने का कार्य रुकवा दिया था ।ग्राम प्रधानी चुनाव नजदीक आते ही ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों को पुनः उत्तेजित कर दिया गया। जिसके परिणाम स्वरूप आज ग्रामीण काफी संख्या में विरोध पर उतारू हो गए उनका कहना है ।जब ग्राम प्रधान उक्त जमीन को मंदिर बनाने की सहमति दे रहा है। तो उस पर अन्य लोग विरोध क्यों कर रहे हैं ।इसी बात को लेकर उन्होंने नवाबगंज  अलीगंज संपर्क मार्ग जाम लगा कर बैठ गए ।मौके पर पहुंचे एएसआई नितिन कुमार एवं महिला दरोगा साधना ने लोगों को समझाना शुरू किया लोगों ने उनकी  बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। थानाध्यक्ष आरके शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा कर किसी तरीके से शान्त किया।