मोबाईल टावर हटाने की मांग को लेकर तहसील में दिया धरना

खतौली। मौहल्ला सराफान में स्थित एक मकान की छत पर लगाए गए मोबाईल टावर का विरोध करते हुए सभासद के नेतृत्व में मौहल्लेवासियों ने तहसील में धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर अवैध रूप से लगाए गए मोबाईल टावर को हटवाने की मांग की है। 
तहसील पहुंचकर धरने पर बैठे मौहल्लेवासियों का कहना है कि मोबाईल टावर की ऊचाई लगभग पचास फुट है। यह मकान के एक सिरे में लगाया गया है। मौहल्लेवासियों की शिकायत पर पुलिस ने उसे रूकवा दिया था, लेकिन फिर भी हटधर्मिता दिखाते हुए मकान स्वामी ने मोबाईल टावर को मकान में लगवा लिया। उन्होंने जनहित में यह मोबाईल टावर वहां से हटवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राकेश जैन, सुदेश जैन, नीतू अरोरा, सुमन जैन, सुनील कुमार, अजय कुमार, सौरभ जैन, अमन हनी, संजीव, वकील फरीदी, महबूब मेहताब, गौरव, सुनील जैन, शाहनवाज, आमिर, सानू, फारूक, कामरान, निशांत आदि शामिल थे।