जमीन के विवाद को लेकर दबगों ने महिला पर किया हमला

थाना गुरसहायगंज के अन्तर्गत सराय प्रयाग तिलकिया निवासी कंचन देवी पत्नी धर्मेन्द्र ने प्रार्थन पत्र देकर खेत से लगे हुए चकरोड की पैमाइस के लिए लेखपाल
को बुलाया जिस पर प्रार्थनी के गांव के जवाहर पुत्र बववारी लाल जबरन प्रार्थनी के खेत में जबरन चकरोड़ निकालने को कहने लगे कंचन देवी ने मना किया 
वह भद्दी-भद्दी गाली देने लगे इसी बीच जवाहर के समर्थन में उसकी पत्नी राजवती पुत्र मनोज कुमार व मीना पत्नी मनोज लाठी डण्डा फर्सा आदि लेकर आ
गये और कंचन के साथ मारपीट करने लगे जिसमें कंचन गम्भीर रूप से घायल हो गई माँ के साथ मारपीट देख उसकी पुत्री कल्पना ने बचाओं का प्रयास किया
तो उक्त सभी ने कल्पना के साथ भी मारपीट की। पीड़ित महिला ने कोतवाली गुरसहायगंज में दबगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई ।