फर्रुखाबाद - आज वद्रीविशाल महाविद्यालय में अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण के तत्वाधान में शहीद भगत सिंह जी की जयंती मनाई गई.
आज भगत सिंह जी की 130 वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया गया.
इस दौरान वरिष्ठ जनों में पूर्व प्रधानाचार्य राममुरारी शुक्ला पूर्व सैनिक चन्द्र प्रकाश मिश्रा वीरेंद्र मिश्रा RSS आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए.
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मुनीश चन्द्र मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि क्रांतिकारियों के वलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
मानवाधिकार सचिव राजू भारद्वाज ने कहा हमें सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए अंग्रेजी हुकूमत की तरह चीनी हुकूमत की भी औखाद खत्म करने का समय आ गया है. नमामि गंगे से रवी मिश्रा ने कहा कि हर युवा के ह्रदय में क्रांतिकारी भावनायें जगाने का समय आ गया है.
GVA कम्प्यूटर के संरक्षक विपिन अवस्थी ने कहा कि इस तरह के आयोजन में युवा बढ़ चढ़ कर भाग लें.
मानवाधिकार संरक्षण के जिला अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कहा कि भगत सिंह जी ने कहा था कि वम और पिस्तौल क्रान्ति नहीं लाते क्रांति की तलवार विचारों की धार बढ़ाने बाले पत्थर पर रगड़ी जाती है..
इस अवसर पर कुलभूषण श्रीवास्तव, पंकज दुवे, अजय मेहरोत्रा, अविरल दीक्षित एडवोकेट, अमन जैन, निखिल अवस्थी, गौरव वर्मा, अजय दीक्षित, प्रवीण दुवे, सौरभ शुक्ला, अभिषेक मिश्रा एडवोकेट, गौरव मिश्रा एडवोकेट, रामजी मिश्रा सपा नेता, अनमोल दीक्षित आदि सभी भी मौजूद रहे
अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण के तत्वाधान में मनाई गई शहीद भगत सिंह जी की 130 वीं जयंती
• Salim Khan