तीस वर्षिय युवक ने क्षुब्धहोकर लगाई मोबाइल टाॅवर पर फाँसी 

कन्नौज। मोबाइल छीने जाने से क्षुब्ध 30 वर्षीय गजेन्द्र पुत्र शिवरतन ने मोबाइल टावर पर चढ़कर फाँसी लगाते हुए जीवन लीला को समाप्त कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार विशुन गढ़ थाना क्षेत्र के गाँव खरौली में जियो का टावर लगा है रात्रि में गाँव का ही रहने वाला एक युवक किसी बात को लेकर इतना शर्मसार हुआ कि उसने अपनी जीवन लीला को समाप्त करने का फैसला कर लिया और टावर की चोटी पर जा चढ़ा। वही पर उसने फासी लगा ली। 10 घंटे से ज्यादा समय तक टावर पर उसका शव लटका रहा। सूचना पर थाना प्रभारी विशुन गढ़ मोके पर पहुचे।शव नीचे उतारने में पुलिस के हांथ पाव फूल गए रेस्क्यू ऑपरेशन  का सहारा लेकर शव को नीचे उतारा गया।
परिजनों ने  आरोप लगाया कि गांव के ही दबंग व्यक्ति ने पीड़ित का मोबाइल लिया था छीन,मोबाइल छीने जाने के चलते पीड़ित ने गांव में बने जिओ कम्पनी के टावर के टॉप पर चढ़कर फाँसी लगाकर जान दी है। मौके का मुआयना करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक ने घटना के सम्बथ में जानकारी देते हुए बताया