जनपद कन्नौज के सिकन्दरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत नलकूप के कमरे में बने कुंए में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई प्राप्त
जानकारी के अनुसार अमन पुत्र सन्तोष चैबे निवासी ग्राम गदनपुरतुर्रा बीती रात अपने घर से दोस्तों के साथ किसी काम से बाहर गया था पर रात में घर न
लौटने पर परिवारी जनों ने फोन पर सम्पर्क किया फोन की घण्टी बजती रही पर फोन किसी ने भी नहीं उठाया सुबह होते ही सिकन्दरपुर चैकी के अन्र्तगत
ग्राम जगतपुर में एक व्यक्ति के कुँए में गिरने की खबर फैलने से सभी ग्रामवासियों का मजमा जमा हो गया मृतक के कपड़े कुँए से बाहर मिलने से लोगों ने
उसकी शिनाख्त अमन निवासी गदनपुरतुर्रा बताई मृतक अमन को मौके पर पहुंची पुलिस ने खबर लिखे जाने तक कुए से बाहर नहीं निकाल पाया है क्योंकि
नलकूप के कुंए में गैस के कारण दम घुटने का अनदेशा है काफी प्रयास करने के बावजूद भी अभी तक मृतक के शव को कुंए से बाहर नहीं निकाला जा सका
लोगों के माने तो मृतक को मारकर सिकन्दरपुर क्षेत्र के जगतपुर में नलकूप में डाल दिया सच क्या है वह शव के पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चलेगा। पुलिस जाँच में जुटी है अभी तक कोई तत्व सामने नहीं आया है।
नवनीत कुमार व संजीव मिश्रा की रिपोर्ट
संदिग्ध परिस्थितियों में कुँए में मिला युवक का शव