नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में लगाये गये पेयजल फ्रीजर में कंरट आ जाने से युवक को करन्ट लगने से वह गम्भीर घायल हो गया आनन फानन स्थानीय लोगों
ने उसे उपचार हेतु दिलू नगला रोड स्थित सौसैय्या अस्पताल पहुंचाया जहाँ डाॅक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार मोहल्ला ककरैया छिबरामऊ कन्नौज निवासी संजीव पुत्र रामबाबू कानपुर छिबरामऊ ट्राँसपोर्ट कम्पनी पर भाड़ा उतारने का कार्य करता था
आज सुबह समय करीब 8ः30 बजे वह रोज की भाँति अपने साथियों के साथ ट्रक का भाड़ा उतारने पीपल चैराहे के समीप आया। तभी वहाँ पर लगे सार्वजनिक पेजल
के फ्रीजर से पानी पीने लगा फ्रीजर में करन्ट आने से संजीव करन्ट की चपेट में आ गया आनन फानन उसके साथियों ने उसे उपचार हेतु दिलू नगला रोड सौसैय्या
अस्पताल पहुंचाया पर जब तक देर हो चुकी उपचार के दौरान अस्पताल में चिकित्सकों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया। मृतक संजीव के परिवार को सूचना मिलते
ही कोहराम मच गया रोते-बिलखते परिजन घटना स्थल की ओर दौड़े मृतक संजीव की पत्नी कुषमा व उसकी तीन छोटी बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों व मृतक संजीव के साथियों का आरोप है कि नगर पालिका के द्वारा लगाये गये सार्वजनिक पेयजल फ्रीजर नगर पालिका के कर्मचारियों की ला परवाही से
उसमें करन्ट आने से एक बड़ा हादसा हो गया उन्होंने माग करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा मृतक के परिवार को सहायता राशि मिलनी चाहिए जिससे
उसकी पत्नी व तीन छोटी बच्चियों का भरण पोषण हो सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सौ सैय्या अस्पताल भेजकर जाँच शुरू कर दी है।
फोटो रोते बिलखते परिजन