फर्रुखाबाद -
राम जन्म भूमि पूजन पर फर्रूखाबाद क्षेत्र में राम जन्म पूजन उपरान्त क्षेत्रवासियों व नगर वासियों ने पटाखे व लड्डू बाँटकर खुशियाँ मनाईं सभी को आज के दिन का इंतजार था ठीक वैसे ही जैसे जैसे घड़ी नजदीक आई लोगों का हुजूम टेलीविजन के सामने अपने अपने घरों और आयोजन स्थलों की ओर उत्साह दिखने लगा. राम जन्मभूमि के पूजन के अवसर पर लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए.. और खुशी मनाते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियाँ मनाई। इसी आयोजन व
उत्साह की एक झलक कायमगंज के श्यामा गेट पर देखने को मिली जहॉ सड़क के किनारे दोनों ओर एल0 ई0 डी0 लगाकर भव्य द्वार सजाया गया और माननीय
प्रधानमंत्री के भाषण को सुनकर मिष्ठान वितरण किया गया।
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट