पुलिस द्वारा चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान


कन्नौज तहसील महादेवी घाट चेोकी क्षेत्र में चैकी प्रभारी जसवंत सिंह के नेतृत्व में बिना मास्क के घर से निकलने पर चालान किया गया। चेकिंग के दौरान महादेवी घाट चेोकी प्रभारी व उनके हमराह सिपाहियों ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वाहन चालकों का चालान किया गया जिसमें 15 कोविड 19 और 12 एम डी एक्ट चालान काटे गए तथा 6000 रुपए का समन शुल्क वसूला गया इस दौरान मनवा चेोकी प्रभारी ने कढाई से बाईक पे दो से ज्यादा सवार और बिना हेलमेट के बाईक चालको के काटे चालान ।चेोकी प्रभारी श्री जसवंत सिंह ने राहगीरों को हिदायत दी बिना मास्क के निकलने पर चालान किया जाएगा नियमों की धज्जियां उड़ाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मास्क पहनने और घर पे रहने की दी हिदायत।


हिमांशू तिवारी की रिपोर्ट