जनपद - फर्रूखाबाद
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में शाहजाहाँपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कबरा सलेमपुर निवासी जनवीर उम्र 45 वर्ष पुत्र बुद्धपाल अपनी बाइक से ससुराल अल्लागंज
थाना क्षेत्र के गांव अमलोन जा रहा था बाइक पर उसके गांव का अर्जुन उम्र 35 वर्ष पुत्र नत्थू सिंह व बदन सिंह उम्र 70 वर्ष सवार थे प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक के जाते समय अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला हुसा के पास सामने से आ रही पिकअप के चालक ने अनिंयत्रित होकर बाइक मंे टक्कर मार दी टक्कर लगने से बाइक
सवार तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गयी पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार हेतु
लोहिया अस्पताल पहुंचाया तथा पिकअप को कब्जे में लेते हुए फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। उपचार को पहुंचे बाइक सवारों में अर्जुन व बदन सिंह को चिकित्सों द्वारा मृत घोषित कर दिया वहीं जनवीर की हालथ भी नाजुक बनी हुई है घटना की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया रोते बिलखते
परिजन आनन-फानन लोहिया अस्पताल पहुंचे मृत हुए दोनों युवकों को पुलिस ने पंचनामा भर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया ।
किशन अवस्थी व राममुरारी शुक्ला की रिपोर्ट