फर्रुखाबाद के कई प्राथमिक विद्यालय 15 अगस्त को खुले ही नहीं और न ही हुआ ध्वजारोहण 


फर्रुखाबाद ब्रेकिंग -फर्रुखाबाद प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है. 
15 अगस्त के पावन पर्व पर अधिकांश प्राथमिक विद्यालय बन्द रहे. 
प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों को नहीं है प्रशासन का डर. स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अध्यापकों ने स्कूल आना मुनासिब नहीं समझा और घर पर ही आराम फरमाते रहे. 
ताजा मामला देहात क्षेत्र के वि. क्षे. नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय पत्योरा,और नगला दुली तथा वि. क्षे मोहम्मदाबाद  सि. नगला विनायक, और दुनाया का है जहां पर  अध्यापकों ने स्कूल को खोलना भी जरूरी नहीं समझा.. ऐसे और भी कई प्राथमिक विद्यालय हैं जिन्हें भी 15 अगस्त को नहीं खोला गया और नहीं ध्वजारोहण किया गया.
 अविरल दीक्षित की रिपोर्ट