निर्मम हत्या में आखिर अब पति ही निकला हत्यारा 


नवाबगंज फर्रुखाबाद - 
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला चंदन मैं बीते 29 जुलाई की रात मृतका सुधा देवी पत्नी रघुनंदन पप्पू की लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सहित सीओ मोहम्मदाबाद थाना अध्यक्ष नवाबगंज ने मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया जिसमें पुलिस को संदिग्ध ता नजर आई उसके बाद मृतका के भाई अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला माखन निवासी बृजपाल ने अपने ही बहनोई मृतका के पति रघुनंदन और पप्पू के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी सुबह 5ः00 बजे मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष नवाबगंज ने आरोपी रघुनंदन और पप्पू को मोहम्मदाबाद रोड से गिरफ्तार किया जामा तलाशी में उसकी जेब में एक तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद वही आरोपी से  कढ़ाई  से पूछताछ के दौरान उसने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी आरोपी की निशानदेही पर नगला चंदन निवासी संजू की बगिया से बरामद किया तथा थाना पुलिस ने आरोपी को उसकी पत्नी सुधा की हत्या की सुसंगत धाराओं में चाला न कर जेल भेज दिया
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट