मनरेगा योजना मजदूरों के लिए जीवनदायिनी साबित

  सहारनपुर। लोकपाल मनरेगा सुनीता चौधरी ने गगोह से ननोता मार्ग पर महंगी गांव के पास सडक पर लोक निर्माण विभाग की ओर से मनरेगा योजना के अंतर्गत सड़क के किनारे पर कराए जा रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया।  कार्य स्थल पर पहुंची लोकपाल सुनीता चौधरी ने मनरेगा मजदूरो से उनकी समस्याओ को सुना तथा सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनने की हिदायत दी । मजदुरो ने बताया कि उन्हे फिलहाल कार्य की कोई दिक्कत नही है        लोकडाउन के दौरान  मनरेगा योजना हमारे लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है निरिक्षण के दोरान लोकनिर्माण विभाग के मैट मुकेश कुमार ने बताया कि आज अभी तक 24 मजदूर ही कार्य पर आये है जबकी मसटरोल मे अधिक के नाम से जारी किया गया था । कार्य  29 -7-2020  से 13-8-2020 तक जारी रहेगा । निरिक्षण के दौरान मसटरोल  पर मजदूरो की उपस्थिती खाली पायी गई । मजदूरो की उपस्थिती एक अन्य रजिस्टर मे ली गई पायी गई तथा मजदुरो ने बताया कि हमारे  जाब कार्ड पर भी उपस्थिती नही की जाती है जिससे हमारी मजदूरी के कम होने की समस्या बनी रहती है 
मजदूरो की उपस्थिती मसटरोल मे न लिए जाने पर लोकपाल ने गहरी नाराजगी व्यक्त की । भविष्य मे इस तरह अनियमिता के लिए चेतावनी दी गई ।