माल गाड़ी की टक्कर से लोडर क्षतिग्रस्त


बिल्हौर क्षेत्र के अन्तर्गत गंगापुर रेलवे क्रासिंग पर एक लोडर रेलवे लाइन को क्रास कर रहा था अचानक लोडर रेलवे क्रासिंग में फस गया तभी सामने से आती मालगाड़ी
की चपेट में आ गया माल गाड़ी की चपेट आते ही लोडर क्षति ग्रस्त हो गया माल गाड़ी को अपनी ओर आते देख चालक किसी तरह लोडर से कूद गया सूचना पर 
पहुंची रेलवे पुलिस ने घटना की जानकारी ली पुलिस लोडर चालक की तालाश कर रही है मौके पर पहुंची जी0 आर0 पी0 टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की 
जानकारी ली।
हिमांशू तिवारी की रिपोर्ट