कन्नौज जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण की बीमारी के चलते आमजनमानस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहें हैं जिससे कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी
के फैलने का अंदेशा बना हुआ है। अपनी जाँच कराने या किसी भी बीमारी का उपचार कराने आये मरीज सोशल डिस्टेन्स में कार्य नहीं करते हैं कईबार जिला
अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को समझाने की कोशिश की पर इस बात पर किसी भी मरीज के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और अपनी-अपनी चलाने की कोशिश
करते रहते हैं मरीज इसी बात पर जिला अस्पताल के सी.एम.एस. ने सभी से मरीजों से अपील करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में अपनी बीमारी का इलाज कराने वाले
शासन के बताये हुए निर्देशों का पालन कर सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की धज्जियाँ न उड़ायें जिससे कोरोना जैसा संक्रमण लोगों पर अपने पैर न पसार सके
उन्होंने कहा कि पहले तो लोग नियमों का पालन कर रहे थे पर अब कोई भी व्यक्ति नियमों को मानने को तैयार नहीं है।
कन्नौज से हिमांशू तिवारी व सत्यम मिश्रा की रिपोर्ट
कन्नौज के जिला अस्पताल में आम जन नहीं कर रहे सोशल डिस्टेसिंग का पालन