द् कबीर फाउंडेशन ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

कमालगंज फर्रुखाबाद- द् कबीर फाउंडेशन द्वारा लगातार कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के सिलसिले को बरकरार रखते हुए इसी घड़ी में एक और युवाओं 
की टीम के द्वारा कोरोना महामारी लाकडाउन के दौरान किए गए सामाजिक कार्यों को देखते हुए द कबीर फाउंडेशन के प्रबन्धक व सचिव सलमान कबीर और 
उपाध्यक्ष जीशान अंसारी ने कमालगंज ब्लॉक के नगला खेम रेंगई पहुंच कर मो0 जमाल खान के नेतृत्व में कमालगंज ब्लॉक के नगला खेम रंगाई की टीम को
प्रशस्ति पत्र देकर टीम का हौसला अफजाई की। वही सलमान कबीर ने कहा इस वैश्विक महामारी में जिसमे पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा था उस समय 
जिन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गरीब,मज्लूमो की निःस्वार्थ भाव से मदद की है उनकी हौसला अफजाई होना बहुत जरूरी है इसी क्रम में आज द कबीर फाउंडेशन
 ने इस नौजवान  टीम का सम्मान किया। वही गांव के मौजूद लोगों ने बताया के  इस नौजवान टीम ने पूरे लॉकडाउन लोगो की मदद की है जिसकी वजह से 
इनकी हौसला अफजाई होना जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगला खेम् रेंगाई के प्रधान पद के उम्मीदवार साहब ए आलम , मो0 जमाल खान , अंकित 
कुमार, मों वकार ,मेराज , मो शोएब खां , राजीव कुमार आदि लोगों को सम्मानित किया गया।
 अविरल दीक्षित की रिपोर्ट