भैंस चराने गये युवक की पानी में डूबने से मौत


जनपद -फर्रूखाबाद के अन्तर्गत ग्राम फखरपुर निवासी अशोक पुत्र रामकिशोर सुबह अपनी भैंसों को चराने खेत की ओर गया जहाँ पानी से भरे तालाब में वह नहाने
लगा तालाब में गहरा गड्डा होने के कारण अशोक का पैर गड्डे में चला गया कम तैरने के कारण अशोक पानी से बाहर नहीं निकल पाया जिससे उसकी पानी में
डूबने से मौत हो गई।ग्रामीणों की मद्द से अशोक के शव को पुलिस ने बाहर निकलवाया  परिवारजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया आनन फानन परिवारजन घटना स्थल की ओर दौड़े मौके पर पहुंची पुलिस ने
शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम हेतु अस्पताल भेजा।


किशन अवस्थी एवं राममुरारी शुक्ला की रिपोर्ट