नवाबगंज फर्रुखाबाद -
मेरापुर थाना क्षेत्र के चैकी अचरा क्षेत्र के गांव खलवारा निवासी होमगार्ड प्रताप भान अथरुया नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव में बने कंटेनमेंट जोन से ड्यूटी कर वापस
जा रहे थे तभी रास्ते में बलीपुर के आगे से आ रही बाइक संख्या यूपी 84 आर 4404 जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक चालक होमगार्ड प्रताप भान गंभीर रूप से
घायल हो गए तभी घायल होमगार्ड ने डायल 112 पर काल की जब तक 112 डायल मौके पर पहुंची तब तक बाइक सवार अपनी बाइक छोड़ कर भाग गए थोड़ी ही
देर में गांव सलेमपुर तेवरी से बाइक चालक 10,15 अज्ञात व्यक्तियों को बुला ले गए जिन्होंने जाकर होमगार्ड के परिजनों के कब्जे से बाइक छीन ली तथा होमगार्ड
के परिजनों से भी बदसलूकी की इसी तरह डायल 112 पीआरवी के पुलिस घायल होमगार्ड को सरकारी अस्पताल नवाबगंज लेकर आए जहां होमगार्ड को प्राथमिक
उपचार दिया गया तथा होमगार्ड प्रताप भान ने थाना पुलिस को अपने साथ घटी घटना की तहरीर दी थाना पुलिस ने मौके पर जाकर देख कर कार्रवाई करने की बात कही ।
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट