जनपद कन्नौज के ग्राम मोचीपुर में सिद्धेश्वर बाबा मन्दिर के पास बारिश के जल भराव होने के
कारण एक बड़ा गड्डा पानी से भर गया जिसके चलते वहाँ 8 वर्षिय बच्ची खेलते खेलते पहुंच
गई और पैर फिसलने के कारण पानी के गड्डे में जा गिरी वहाँ पर मौजूद अवधेश सक्सेना
पुत्र रामशंकर के 14 वर्षिय पुत्र क्रिस ने पानी में कूद कर डूबती बच्ची को बचाया। जब बच्ची को
पानी से बाहर क्रिस लाया तो बच्ची कि हालत गम्भीर थी पर क्रिस ने हिम्मत न हारते हुए बच्ची के
पेट में भरे पानी को निकाला थोड़ी ही देर में बच्ची को होश आ गया जब बच्ची के डूबने की खबर
उसके परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया सभी परिवार जन रोते बिलखते तालाब की ओर
भागे बच्ची को सही सलामत देख माँ की आँखों में आंसू छलक आये और उसने क्रिस को गले लगा लिया
इस सम्मानीय कार्य के लिए ए0 डी0 एम0 व डी0 एम0 को सूचना मिली उन्होंने क्रिस की जावाजी को
देखते हुए अपने आॅफिस में बुलाकर उसे पुरूस्कृत करते हुए सम्मानित किया ।
14 वर्षीय जांवाज बालक ने बालिका को पानी में डूबने से बचाया डी0 एम0 ने किया सम्मानित