यूपी सरकार ने की कोरोना वायरस पाॅलिसी जारी

लखनऊ 


 यूपी सरकार ने कोरोना मरीजों के डिस्चार्ज होने की पॉलिसी जारी की 


कोरोना मरीजों के लिए यूपी सरकार ने नई डिस्चार्ज पालिसी घोषित की


होम आइसोलेशन के लक्षण विहीन मरीजों को 10 दिन में होम आइसोलेशन के बाद 7 दिन होम कोरेन्टीन रहना होगा


फेसिलिटी आइसोलेशन के लक्षण विहीन मरीजों को भर्ती होने के 7 दिन में डिस्चार्ज किया जा सकेगा


लक्षण विहीन मरीजों को  डिस्चार्ज होने के बाद 8 दिन होम कोरेन्टीन रहना होगा


हल्के लक्षणों वाले कोविड मरीजों के 8 दिन में पुनः सैम्पल लिए जाएंगे 


निगेटिव रिपोर्ट पर डिस्चार्ज के बाद 8 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा


गम्भीर लक्षण वाले कोरोना मरीजो को लक्षण विहीन होने के 3 दिन बाद सैम्पल लिया जाएगा


12 दिन बाद निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाएगा


डिस्चार्ज हुए मरीज में 14 दिन बाद पुनः संक्रमण होने पर नए मरीज की तरह भर्ती होगा