विवाहिता ने फंन्दे पर झूलकर दी जान 


म्रतका के पिता का आरोप दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने कर दी हत्या 
फर्रुखाबाद जनपद के थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया ववुरारा में अनुज यादव पुत्र  दलवीर की पत्नी  प्रज्ञा  ने  20 जुलाई की रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली  जबकि प्रज्ञा के पिता लज्जाराम पुत्र स्व राधे श्याम निवासी ग्राम सुभानपुर थाना अम्रतपुर जनपद फर्रुखाबाद  ने वताया कि दिनांक 20जुलाई  की रात्रि में मेरी पुत्री 
प्रज्ञा पति अनुज यादव निवासी ग्राम गढ़िया ववुरारा थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद ने और दलवीर पुत्र नामालूम,व्रजेश पुत्र दलवीर व मेरी पुत्री की सास अज्ञात 
नाम व जेठानी बबली पत्नी व्रजेश आदि लोगों ने मिलकर मेरी पुत्री प्रज्ञा को मारपीट कर फांसी पर लटका दिया है.. मुझे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन पर सूचना मिली. जब हम ग्राम गढ़िया में पहुंचे तो सभी लोग घर से बाहर भाग गये ..  लज्जाराम ने  वताया कि ये सब लोग पहले भी कई बार मेरी पुत्री के साथ मारपीट कर चुके
 हैं. ये लोग आये दिन मेरी पुत्री को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे..जबकि मेरी पुत्री प्रज्ञा का विवाह 16 माह पूर्व हुआ था। मौके पर सूचना पाकर पहुंचे थाना
 अध्यक्ष आरके शर्मा और हल्का इंचार्ज रहमत अली खान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
लज्जाराम ने घटना की तहरीर थानाध्यक्ष आर के शर्मा को दी. थानाअध्यक्ष ने उचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए पूंछताछ कर जाँच शुरू कर दी है। सत्य क्या है ये 
तो पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा। फिलहाल पुलिस मामले की बारीके से जाँच कर रही है।
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट