जनपद कन्नौज
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा को पुलिस कार्यालय में समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारीध्थानाध्यक्ष के साथ आगामी बकरीदध्रक्षाबंधन के संबंध में मीटिंग कर त्योहारों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी से कोरोना वायरस के दृष्टिगत अत्यधिक सतर्कता बरतने,तथा अपने अपने अधीनस्थ समस्त पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क, ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण धारण कर ड्यूटी किया जाना सुनिश्चित करने, थाना परिसर की प्रतिदिन साफ-सफाई व सैनीटाइज कराने, शनिवार व रविवार को बंदी के दौरान गाइडलाइन्स का पालन कराने एवं आवागमन को नियंत्रित रखने, सभी वाहनों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सुचारु रुप से संचालित कराने आदि के संबंध में निर्देश दिये गये। साथ ही अपराध की समीक्षा करते हुए महिला संबंधी अपराधों को रोकने व तत्काल कार्यवाही कर गिरफ्तारी करने, सभी प्रकार के अवैध व्यापार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा टॉप 10ध्सक्रिय अपराधियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त राजपत्रित अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
मनीष त्रिपाठी की रिपोर्ट
त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए एस.पी. ने ली अधीनस्थों की बैठक