ट्रक चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर चार लोग हुए घायल

नवाबगंज फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र के ग्राम वेग के पास फर्रुखाबाद की तरफ से तेजी से आ रहे ट्रक चालक ने फतेहगढ़ कोतवाली के भोलेपुर निवासी लक्ष्मण पुत्र सूबेदार एवं उनके साथ
राजेश पुत्र पहलाद निवासी भोलेपुर पिल,खना गांव से वापस लौट रहे थे बेग  गांव के सामने इन दोनों की बाइक में टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो 
गए चालक ने तेजी से ट्रक को भगाने का प्रयास किया उसी समय नवाबगंज जा रहे रोहित पुत्र बदन सिंह निवासी सैपूरा थाना नवाबगंज उनके साथ मोटरसाइकिल
पर बैठे धर्मेंद्र पुत्र राजेंद्र की भी मोटरसाइकिल में ट्रक चालक ने टक्कर मार दी जिससे यह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 
उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा हालतगंभीर होने पर चारों को राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय फर्रुखाबाद भेजा गया