टिड्डियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

जनपद कन्नौज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सकरावा में एक बड़े ट्ड्डिी दल के पहंुचने से ग्रामीणों मंे हड़कम्प मच गया क्षेत्र की फसलों पर टिड्डियों ने हमला कर दिया तथा फसलों को नष्ट करने लगीं जब टिड्डियों के दल की सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण आनन-फानन तसला,थाली बजाते हुए खेतों की ओर भागे बच्चों ने थाली,तसला आदि बजाकर टिड्डयों के दल को उड़ाने का प्रयास किया पर टिड्डियों को भगाने में असफल नजर आये कई ग्रामीणों की खेतों में उगाई हुई फसलों को टिड्डी दल ने नष्ट कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि टिड्डी दल फसलों पर हमला करता है तथा देखते ही देखते फसलों को खा जाती है ग्रामीणों के मुताबिक लाखों रूपये का नुकसान उनकी फसलों में हुआ है सभी ग्रामीणों ने एक जुटहोकर सरकार से गुहार लगायी कि उन्हें उनकी फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाये ताकि वह अपना भरण पोषण कर सकें। 


सकरावा से धर्मेन्द्र शाक्य की रिपोर्ट