नवाबगंज थाना प्रभारी आर0 के0 शर्मा ने उच्चअधिकारियों के निर्देशन पर भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर का पैदल भ्रमण किया पैदल गस्त के दौरान दोपहिया वाहनों को संदिग्ध वाहनों को चेक किया वही बिना मास्क लगाए बैठे दुकानदार राहगीर सभी को पकड़कर चालान किया तथा सभी से जुर्माना वसूला वहीं थाना अध्यक्ष आरके शर्मा ने शराब की दुकानों पर पहुंचकर अराजक तत्वों की चेकिंग की तथा होटल आदि पर जाकर भी अराजक तत्वों को तलाशा सभी दुकानदारों को बताया कि कोई भी अराजक तत्व यदि कहीं भी दिखाई दे तो तुरंत थानाध्यक्ष के सरकारी नंबर पर सूचना दें थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की अराजकता गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मौके पर थानाध्यक्ष आरके शर्मा कस्बा इंचार्ज आशू यादव दरोगा रहमत खान दरोगा नितिन कुमार इंद्रेश कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा..
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट