सिक्योरिटी की नौकरी करने गये युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


फर्रुखाबाद नवाबगंज - 
घटना दिल्ली हरियाणा बॉर्डर की परिजन दिल्ली के लिए रवाना आज शाम तक पहुंचेगा शव
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सोना जानकीपुर निवासी नवनीत पुत्र गजराज सिंह शाक्य 8 दिन पूर्व सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने घर से गया था कल परिजनों कासूचना मिली कि उनके पुत्र ने आत्महत्या कर ली है जानकारी पाकर पूरा घर में कोहराम मच गया और परिजन हरियाणा के लिए रवाना हुए बताया जा रहा है कि  22 वर्षीय नवनीत  हसमुख और परिजनों का प्यारा था गांव में उसके मृत्यु की खबर सुनकर शोकाकुल महौल व्याप्त है 


अविरल दीक्षित की रिपोर्ट