मुज़फ्फरनगर--युवा शिवसेना कार्यलय रामलीला टिल्ला पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव साहेब ठाकरे का 60 वा जन्मदिन सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर सभी शिवसैनिकों ने हिन्दुओं व गौ माता की रक्षा करने का सकंलप लिया। युवा जिला प्रमुख विशाल डाहरिया ने कहा किसी भी गरीब का उत्पीड़न नहीं सहेगे।जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने कहा गरिब की एक आवाज पर शिवसेना हमेशा तन मन धन से खडी रहेगी।इस अवसर पर जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा, युवा जिला प्रमुख विशाल डाहरिया नगर प्रमुख,बनटी शर्मा,युवा जिला उप प्रमुख रोबिन पाल, युवा नगर प्रमुख हरित,युवा जिला सचिव नितिन त्यागी, युवा नगर सचिव यश गुप्ता, नरेश प्रजापति, अंकित पराशर, सोनू मिडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।
शिव सैनिकों ने मनाया उद्धव ठाकरे का जन्मदिन