जनपद कन्नौज के छिबरामऊ जी0 टी0 रोड स्थिति सराय दायमगंज रोड के समीप भदौरिया एजूकेशन इण्टर कालेज में कृष्णा फाउण्डेशन की प्रबन्धक समाजसेविका
रन्जू सिंह लकी ने विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया जिसमें कई जातियों के पौधे लगाये इस अवसर पर रंन्जू सिंह लकी ने कहा कि पौधे लगाना हमारे जीवन का
लक्ष्य है पौधों से हमारे समाज में वातावरण का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है पौधे हमारे जीवन का आधार हैं जिनके बिना हमारा जीवन अधूरा महसूस होता है हम सबको
मिलकर समाज में हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए यही हमारा उद्देश्य है पौधे लगाने का काम हम हमेंशा करते रहेंगे। उन्होंने जनता से अपील
करते हुए कहा कि सभी लोग एकजुट होकर कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने के उपायों का सहयोग करें जिससे हमसब भारत वासी इस बीमारी से निजात पा
सकें लाॅकडाउन का पालन करें मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। और एक दूसरे 2 मीटर की दूरी अवश्य बनाये रखें।
छिबरामऊ से अनुज यादव की रिपोर्ट
समाजसेविका रन्जू ने इण्टर कालेज में किया वृक्षारोपण