पुरानी रंजिश के चलते चले लाठी डण्डे व धारदार हथियार

जनपद कन्नौज के अन्तर्गत ग्राम यासीनपुर मानीमऊ जिला कन्नौज में दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो जाने से जमकर लाठी डण्डे व धारदार हथियार चले
कई लोग विवाद की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये प्राप्त जानकारी के अनुसार आमिर पुत्र अस्फाक ग्राम यासीनपुर तथा आदिल,कासिम,हासिम,सलमान, जुलफिकार,राशिद,युसुुफ, नाजिम आदि ने आमिर पर एक जुटहोकर लाठी डण्डों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें आमिर व उसके परिवार के लोग गम्भीर
रूप से घायल हो गये हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से जानकारी लेते हुए घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा। 
कन्नौज से हिमाशू तिवारी की रिपोर्ट