फर्रुखाबाद
पुलिस के हांथ लगी एक बड़ी कामयाबी मुखविर की सूचना के अनुसार फर्रूखाबाद कोतवाली पुलिस ने एक ट्रक में 10 किलो अफीम की सूचना मिलते ही
ट्रक का पीछा कर 10 किलो अफीम के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया इस 10 किलो अफीम की अन्तराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड कीमत होगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखविर की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने ट्रक की घेरा बन्दी कर 10 किलो अफीम के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया
अफीम को झारखण्ड के जनपद रामगढ़ से डी.सी.एम. द्वारा तसकरी कर लायी जा रही थी अफीम शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय ने पुलिस टीम के साथ
घेरा वन्दी कर सातनपुर मण्डी से अफीम सहित अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर पुलिस लाइन सभागार में वार्ता कर घटना का
खुलासा करते हुए पुलिस की बड़ी कामयाबी पर पुलिस टीम को सराहा।
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट