प्रेमी युगल ने फासी के फन्दे में झूलकर दी जान


जनपद फर्रूखाबाद के अन्तर्गत ग्राम गैसिंगपुर में प्रेमी युगल जोड़े ने फांसी के फन्दे में झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार 
ग्राम गैसिंगपुर निवासी एक छात्र और छात्रा ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली  घर में फांसी के फंदे में छात्र व छात्रा का शव 
झूलता नजर आया सुबह करीब 8 बजे छात्र व छात्रा का शव झूलने की सूचना चारो तरफ फैल गयी लोगों को खबर मिलते ही लोग मृतकों के घर की
ओर दौड़े छात्रा के शव को लोगों ने दरवाजा तोड़कर बहार निकाला दोनों परिवारों के लोग इस हादसे से काभी मायूष हैं परिवारजनों का रो-रोकर बुरा
हाल है गैसिंगपुर निवासी छात्र रोहित उर्फ रेवती मरण का शव सुबह 5 बजे के करीब निर्माणाधीन मकान के प्रथम तल पर फांसी के फन्दे पर झूलता 
पाया गया परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और रोहित के शव को फांसी के फन्दे से नीचे उतारा घटना के समय पिता घर पर मौजूद नहीं थे जानकारी
होते परिवारजन मौके पर पहुंचे परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र व छात्रा के शव को पोस्ट मार्टम हेतु अस्पताल भेजा ।


ओमजी तिवारी एवं उदय तिवारी की रिपोर्ट