कन्नौज के थाना बिशुनगढ़ क्षेत्र के नुनाहर मोहल्ला मे काफी समय गलियों और नालियों का पानी खड़ंजा ऊपर भरा हुआ है आने जाने वाले लोगों को होती है
काफी दिक्कत वही जिम्मेदार लोगों के कहने के बावजूद भी नहीं सुनते हैं ग्राम प्रधान। ग्रामविकास अधिकारियों से ग्रामीणों ने कहा फिर भी नहीं हुई सुनवाई काफी
समय से खडंजे पर चल रहा है पानी बारिश आते ही होने लगी लोगों रास्ते में निकलने से काफी दिक्कत होती हैं वहीं लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत
कहने बाबजूद भी समस्या का समाधान करने वाला कोई नहीं है। गन्दगी से परेशान ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने कहा कि यदि सड़क पर जल भराव की
समस्या न सुनी गई तो सभी ग्रामवासी जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देगे।
विशुनगढ़ से विनय कुमार की रिपोर्ट