फर्रुखाबाद में रविवार को खुलेंगी मिठाई व राखी की दुकाने - जिलाधिकारी  

फर्रुखाबाद शहर रक्षाबंधन पर्व के कारण 2 अगस्त (रविवार) को राखी एवं मिठाई की दुकानें खुलेगी जिसमें किसी भी प्रकार की रोक नहीं रहेगी 
1 अगस्त शनिवार को  पूर्ण रूप से रहेगी बंदी, केवल दूध की दुकानें खुलेगी.. इस प्रकार की घोषणा के बाद मिठाई व्यापारियों में काफी खुशी का माहौल
 नजर आया और राखी बेंचने वाले दुकानदार भी खुश नजर आये । उन्होंने जिलाधिकारी से इस एलान से उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम
सब दुकानदार जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हैं। 
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट