फर्रुखाबाद में निजी स्कूलों द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकर हिन्दू महासभा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

आज फर्रुखाबाद हिन्दू महासभा टीम ने प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विमलेश मिश्रा जी के नेत्रत्व मे फर्रुखाबाद मे निजी स्कूलो मे जो अवैध वसूली की जा रही है 
उसको रोकने  के लिए टीम द्वारा श्री मान जिलाधिकारी महोदय जी को ज्ञापन दिया  जिसमे आम जनमानस को ध्यान मे रखते हुये ये कदम हिन्दू महासभा ने 
उठाया है .. आनलाइन पढ़ाई को लेकर अभिभावकों पर दबाव डालकर . अवैध वसूली करने पर उतारू हैं.. कोरोना महामारी के कारण ज्यादातर लोगों के पास 
आजीविका चलाने तक के लिए भी पैसा नहीं है  तो इस हालत में अभिभावक फीस कहाँ से जमा करें.. 
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेश मिश्रा जी प्रदेश सचिव सौरभ मिश्रा जी प्रदेश सचिव धीरज पांडे जी गौरक्षा जिलाध्यक्ष  सचिन शर्मा जी नगर महामंत्री पुनीत जोशी गौरक्षा से सत्यवीर जी और नगर प्रवक्ता अक्षय अरोडा जी आदि  लोग उपस्थित रहे
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट