यहाँ देहात क्षेत्र में टिड्डी दल के हुए हमले से किसानों में बेचैनी पायी जा रही है। क्योंकि किसानों को अपनी फसल नष्ट होने का डर सता रहा है। मिली जानकारी
के अनुसार नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र के गांव रायपुर चांदपुर सिरमौरा बैग बांस मई आधे ग्रामों में आज अचानक शुरू हो गया जैसे ही किसानों को जानकारी हुई वैसे ही सभी किसान अपने अपने खेतों में थाली डंडा लाठी आज लेकर तालियां बजाते हुए किसान खेतों की तरफ दौड़ पड़े लाखों करोड़ों की संख्या में पहुंचे टिड्डी दल से किसानों में अफरा-तफरी मच गई वहीं क्षेत्र के गांव रायपुर सुखराम हरिश्चंद्र आसाराम वेदपाल के क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ वही चांदपुर राम प्रताप सिंह पुत्र गजराज सिंह कुमार पाल सिंह पुत्र खाटू लाल हरिचंद पुत्र नवल सिंह देवी सिंह पुत्र गजराज सिंह वही सिरमौरा गांव में जाहर सिंह साजिद अली खेतों की भी मक्का में भारी नुकसान हुआ है वही उसी क्षेत्र के गांव बैग मैं बादाम सिंह राधा के संग राम आसरे सर्वेश राम कार ओंकार सुभाष चंद्र आदि के खेतों में टिड्डी दल पहुंच गया लेकिन सभी ग्रामीण सक्रिय होकर थाली लाठी ढोल नगाड़ा बजा करे को भगाने लगे यह जानकारी मिलते ही कृषि रक्षा इकाई से एडीओ पीपी देवराज सिंह निर्देश गंगबार टी ए पंकज कुमार आदि ने पहुंचकर किसानों को टिप्पणियों से बचाने के गुरु बताएं तथा लोगों को बताया कि सभी लोग खेत में रहकर ताली बजाकर शोरगुल करते रहें यह दे जरा भी लापरवाही की खेत में रुक गई तो भारी संख्या में नुकसान कर देंगे इसलिए सभी लोग खेतों में रहकर 1 दिनों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए..
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट