परिजनों के साथ गंगा स्नान करने गये एक किशोर की गंगा में डूबकर मौत

फर्रूखाबाद - परिजनों के साथ गंगा स्नान करने गये एक किशोर की गंगा में  डूबकर मौत हो गई। उधर लोहिया चिकित्सालय में चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
विवरण के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़  क्षेत्र के अन्तर्गत महमदपुर के रहने बाले गोपाल उर्फ गोलू 16 वर्ष पुत्र देवेन्द्र अपने परिवार के साथ सुन्दरपुर में गंगा स्नान करने के लिए गया था। बताया गया कि नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूबने लगा। शोर मचाने पर लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाल लिया। आनन फानन में गोलू को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गोलू को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।