नवाबगंज थाने के एस आई हुए कोरोना पॉजिटिव. थाने में मचा हड़कंप 

थाना नवाबगंज में तैनात एसआई जितेंद्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद थाने में हड़कंप मच गया जितेंद्र सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.तथा जो भी पुलिस कर्मी एस आई के सम्पर्क में आये थे उन सबको कोरन्टाइन किया गया तथा पूरे थाने को सेनिटाइज करवाया गया और पूरे थाने को सील कर दिया गया है 
इसके अलावा जनपद में  06 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 444
 कोरोना पाॅजिटिब 1 और मरीज की हुई मौत
मृतको की संख्या हुई  12 हुई जबकि डिस्चार्ज 312 हो चुके हैं 
जिले एक्टिव केस 120 हैं
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट