नवाबगंज फर्रुखाबाद शहीद पुलिसकर्मियों की शहादत पर किसान यूनियन के नेताओं ने निकाला कैंडल मार्च

नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित आज लोकतंत्र किसान यूनियन के नेताओं ने बीते 2 दिन पूर्व कानपुर थाना क्षेत्र चौबेपुर के गांव विकरू मैं दबिश देने गए क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी अन्य पुलिसकर्मियों पर कुख्यात दुर्दांत अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 8 पुलिस जनों की हत्या कर दी जिससे आज पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है ऐसी निर्मम हत्या देख सभी का मन द्रवित हो जाता है इसी के चलते आज नवाबगंज के लोकतंत्र किसान यूनियन पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद जनों को सलामी दी तथा नम आंखों से सभी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की इस मौके पर सत्यभान झा विमलेश गुप्ता ठाकुर प्रेमवीर सिंह धर्मेंद्र मिश्रा बबलू अमन गुप्ता गणेश गुप्ता शिवम गुप्ता दिनेश राठौर विपिन श्यामू ओमपालऔर पिन्नी आज लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला साथ में एसआई नितिन यादव एसआई आशू यादव हमराही राजपाल सिंह होमगार्ड जगदीश नन्दराम आदि पुलिस कर्मियों ने भी श्रधांजलि दी