नवाबगंज फर्रुखाबाद औचक निरीक्षण मैं पहुंचे जिले के कप्तान कई खामियां पुलिस को चेताया।

नवाबगंज थाने पर आज अचानक पहुंचे जिले के कप्तान डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा के अचानक पहुंचने पर पुलिस महकमे में एकदम हड़कंप मच गया वही जैसे ही कप्तान साहब गेट के अंदर प्रवेश किया तो सबसे पहले उनकी नजर कोविड-19 हेल्प डेस्क पर पड़ी कोविड-19 हेल्प खाली थी उस पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था यह देख कर उन्होंने काफी नाराजगी जताई तथा कार्यवाहक थानाध्यक्ष रहमत खान इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की कोविड-19 हेल्प डेस्क पर महिला कांस्टेबल प्रियांशु की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन उसकी तबीयत खराब होने के कारण वह दवा लेने चली गई इस बात पर पुलिस कप्तान ने कहा कि जिस की तबीयत खराब होती है उसकी ड्यूटी क्यों लगाते हो कार्य में लापरवाही किसी भी कर्मचारी की बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके बाद उन्होंने शस्त्रागार को भी चेक किया थाना कार्यालय चेक किया तथा उन्होंने कार्यवाहक थानाध्यक्ष रहमत खान से थानाध्यक्ष आर के शर्मा के आने की बात कही तो उन्होंने बताया कि वह ट्यूसडे को आ जाएंगे बात कर ही रहे थे तब तक आने दे प्रांगण में टूटी पड़ी टेंट की कुर्सियां देखकर भी उन्होंने नाराजगी जताई तथा तुरंत पुलिस लाइन फोन कर नई 20 कुर्सियां नवाबगंज थाने पर भिजवाने के लिए कहा कार्यवाहक थानाध्यक्ष रहमत खान को बताया कि यह पुरानी कुर्सी तत्काल प्रभाव से थाने से हटा दी है तथा नई कुर्सियां थाना प्रांगण में डाली है जिससे आगंतुकों को बैठने में कोई दिक्कत ना हो सके इस मौके पर कस्बा कार्यवाहक थाना अध्यक्ष रहमत खान कस्बा इंचार्ज आशू यादव दरोगा विद्यासागर तिवारी दरोगा नितिन कुमार जितेंद्र कुमार आदि पुलिस फोर्स मौजूद रहा /