फर्रुखाबाद नवाबगंज थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव वीरपुर निवासी पवन उर्फ विक्की पुत्र आशाराम कठेरिया के घर में दिनांक 20 जुलाई की रात में अज्ञात चोर
घर में घुस आये प्राप्त जानकारी के अनुसार कमरे में रखे वक्से का ताला तोड़कर 50000 रुपये नकदी, एक जोड़ी कुन्डल एक मंगलसूत्र व कमर की पेटी, पायल
और 5 साड़ी निकाल कर ले गये । लोगों की माने तो नवाबगंज क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियांें से पूरे नवाबगंज क्षेत्र में दहशत का महौल बना हुआ है चोर आये
दिन कहीं न कहीं चोरी कर घटना को अन्जाम देकर पुलिस को चकमा देकर चले जाते हैं इस लिए क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस की नाकामी की वजह से
ऐसा लग रहा है कि चोरों को पुलिस का कोई भय नहीं है. तभी आये दिन चोर चोरियां कर रहे हैं।
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट
नवाबगंज क्षेत्र में चोरों के आतंक से दहले क्षेत्रवासी