नौकरी करने गुजरात गए व्यक्तियों की नर्मदा नदी में डूबने से हुई मौत

नवाबगंज फर्रुखाबाद     
 फर्रुखाबाद नवाबगंज - नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम इमादपुर निवासी अमरेश कुमार पुत्र केहरी लाल उम्र 30 वर्ष एवं मनोज कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी 
चांदपुर लकूला फर्रुखाबाद गुजरात में नौकरी करने गए थे वहा नमक की फैक्ट्री में काम करते थे दिनांक 23 साथ 2020 को समय करीब 4ः00 बजे नर्मदा नदी 
नहाने गए नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूब गए जिससे उनकी असमय मौत हो गई सूचना मिलते ही घर में कोहराम मचा हुआ है रमेश पांच भाइयों में 
तीसरे नंबर का था बड़ा भाई ऋषि पाल प्रतिपाल,धु्रव कुमार हृदेश कुमार माता सर्वेसा देवी, अमित की शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी पत्नी छोड़ कर चली गई, मनोज कुमार की शादी नहीं हुई थी इनके पिता अंधे हैं उनकी एक ही संतान थी इकलौता पुत्र होने के कारण पिता का कोई सहारा नहीं रहा । दोनों मृतकों की शव एक साथ
इमादपुर गांव आई घर में कोहराम मचा हुआ है मां बहन पिता और सारे परिवार के लोग बेहाल थे दोनों के शवों को एक साथ ढाई घाट ले जा कर अंतिम 
संस्कार किया जाएगा।
 अविरल दीक्षित की रिपोर्ट