लाॅक डाउन के चलते पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान 

मानीमऊ क्षेत्र में चेोकी प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में बिना मास्क के घर से निकलने पर चालान किया गया चेकिंग के दौरान मानीमऊ चेोकी प्रभारी व उनके हमराहई सिपाहियों ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वाहन चालकों का चालान किया गया जिसमें 8 चालान काटे गए तथा 35 सो रुपए का शमन शुल्क वसूला गया इस दौरान चेोकी प्रभारी ने कढ़ाई से लॉक डाउन का पालन न करने वाले राहगीरों को हिदायत दी बिना मास्क के निकलने पर चालान किया जाएगा नियमों की धज्जियां उड़ाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।चेोकी प्रभारी श्री गौरव कुमार ने मास्क और घर से ना निकलने के बारे मे सबको बताया तथा अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों को हिदायत देते हुए कहा कि
यदि कोई भी व्यक्ति बिना कार्य के घर स बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। 


कन्नौज से हिमांशू तिवारी  व वीरू की रिपोर्ट