नवाबगंज फर्रुखाबाद-
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम पुठरी ग्राम में बरसों पुराना शिव मंदिर में श्रद्धालु पिछले सावन के महीने में काफी भीड़ उमड़ा करती थी लेकिन इस बार कोरोना
महामारी को देखते हुए भोले बाबा के मन्दिर पर भक्तों का तांता देखने को नहीं मिल रहा है कोरोना महामारी की वजह से कपाट बंद होने के कारण कुछ भक्त
बाहर से ही पूजा अर्चना कर के घर वापस चले गये बारिश के चलते सभी मंदिरों में ताले लगवा दिए गए इस कारण भक्तों में काफी निराशा दिखी भक्तों ने बताया
कि यह बरसों पुराना शिव मंदिर है जिसको हमारे पुरखों को भी नहीं पता है यह कब बना था हमारे पुरखे और हम लोग पूजा अर्चना करते आए हैं लेकिन यह
सावन का महीना ऐसा निकला जिसमें हम लोगों ने पूजा अर्चना नहीं कर पाई जिसका हम लोगों को खेद है
समस्त भक्तों का कहना है कि हम लोगों को ऐसा महीना कभी देखने को नहीं मिला जब हम लोगों ने सावन के महीने में पूजा स्नान नहीं की और भगवान शिव
बहुत ही दयालु है जो सभी भक्तों की पुकार को सुनते हैं ।
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट
कोरोना की वजह से भोले बाबा के मन्दिर पर पसरा सन्नाटा