कंटेनमेंट जोन की बल्लियां खोलने से व्यापारियों की दरोगा से हुई नोकझोंक।    

   फर्रुखाबाद नवाबगंज -    
नवाबगंज में कंटेनमेंट जोन खोलने को लेकर दरोगा से व्यापारी भिड़ गए पुलिस ने लाठियां फटकार कर व्यापारियों को भगया थाना नवाबगंज कस्बे में 2 दिन पूर्व कोरोनावायरस के चलते थाना क्षेत्र में लगभग 1 किलोमीटर एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है इसी के चलते व्यापारियों ने क्षेत्राधिकारी से लेकर थानाध्यक्ष 
को भी अवगत कराया बकरीद तथा रक्षाबंधन का त्यौहार पास आने के बाद बाजार बंद होने के चलते व्यापारियों ने खासा असंतोष जताया जिसके चलते सोमवार को 
 व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता थानाध्यक्ष से मिलकर ढाई सौ मीटर एरिया कंटेनमेंट जोन  बनाने का अनुरोध किया जिसको 
 लेकर पुलिस चैराहे पर पहुंची।  पुलिस चैराहे पर पहुंची तो वहां पर व्यापारी नेता स्वयं ही बैरियर खोलने लगे जिसको लेकर दरोगा जितेंद्र कुमार व्यापारी नेता को
 आते हुए देख दरोगा जितेंद्र ने थानाध्यक्ष को अवगत कराया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लाठियां फटकार कर व्यापारी नेताओं को खदेड़ दिया थानाध्यक्ष का कहना है
 कि नियमानुसार ही काम होंगे व्यापारी नेता स्वयं बल्लियाँ हटा रहे थे । जिसको लेकर विवाद हो गया था स्थिति नियंत्रण है।
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट