कन्नौज - विशुनगढ
सावन के महिने में जोगी समाज के लोग अपनी रोजी-रोटी को लेकर इस वर्ष परेशान हैं क्योंकि लाॅक डाउन के चलते वह अपने घरों पर ही रहने को मजबूर हैं आज
नागपंचमी के दिन पूर्ण लाॅक डाउन चलते लोग भी सर्प दर्शन (शिव दर्शन) से पूरी तरह महरूम रहे मिली जानकारी के अनुसार जोगियों की सांपों संग रोजी-रोटी भी
लाॅक डाउन के चलते लाॅक डाउन हो गई है नाग पंचमी के दिन जोगी सांप को लेकर घर-घर सांप को दिखा कर भीख मांगते थे लॉग डॉन कोरोना की वजह स
े कहीं दूर नहीं जा पाए सावन की 1 माह की कमाई सपेरा लोग 1 साल बैठ कर खाते थे कोरोना की वजह से उनका यह सावन सूना चला गया नाग पंचमी को
बच्चों से लेकर बूढ़े तक सांप को लेकर निकल जाते थे और सब सावन के महीने में अच्छा खासा कमा कर लाते थे लेकिन इस नाग पंचमी पर उनके सांप पिटारों
में कैद रहे। छोटे डेरा अर्जुनपुर डेरा में लॉग डॉन एवं बीमारी की वजह से यह लोग कहीं पर भी दूरदराज नाग महाराज के दर्शन नहीं करा पाए सावन का महीना
जोगियों का सबसे बड़ा उत्सव होता है इस महीने में भगवान शंकर के पुजारी सांप को देखकर उन्हें खूब पैसा दान में देते हैं ग्रामीण क्षेत्र में इन्हें पैसों के साथ खाने
के लिए अनाज भी दिया जाता है
विशुनगढ़ से सतेन्द्र बाल्मिकि व राहुल बाल्मिकि की रिपोर्ट
जोगियों की रोजी रोटी पर गहराया संकट