फर्रुखाबाद - फर्रुखाबाद जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने मैटेरियल रिकवरी फेसिलिटी सेन्टर लुधईया, कायमगंज का फीता काटकर उद्घाटन किया उन्होंने बताया
कि मण्डल जनपद में नगर पालिका कायमगंज में यह पहला एमआरएफ सेन्टर होगा जिससे समय पर कूडे का सही निस्तारण किया जायेगा इससे नगर पालिका
कायमगंज में सफाई व्यवस्था में एक बड़ा बदलाओ आयेगा इस मौके पर सी0डी0 ओ राजेन्द्र पैंसिया कायमगंज,नगर पालिका चेयरमैन सुनील चक,भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेन्टर का किया उद्घाटन