जिलाधिकारी ने कौषल विकास मिषन द्वारा रोजगार प्राप्त करने वाले 65 अभ्यार्थियों को 02 बसों के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कम्पनी हेतु किया रवाना

मुजफ्फरनगर . व्यवसायिक शिक्षा एवं कौषल विकास मिषन जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में आॅनलाइन रोजगार मेला दिनांक 20-06-2020 से 10 दिवसों तक रोजगार मेले का आयोजन किया गया था मेले में उ0प्र0 कौषल विकास मिषन एवं आई0टी0आई0 प्रषिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।                  
 नियोक्ता हैविल्स इंडिया लिमिटेड, ग्राम धरमपुर, साई रोड, जिला सोलन, बद्दी, हिमाचल प्रदेश द्वारा अपनी आवष्यकतानुसार कौषल विकास मिषन एवं आई0टी0आई0 से प्रषिक्षित लाभार्थियों को कौषल के अनुसार औद्योगिक इकाइयों एवं सेवा क्षेत्रों में रोजगार हेतु 85 अभ्यार्थियों को चयनित किया गया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर से हरी झण्डी दिखाकर 65 अभ्यार्थियों को 02 बसों के द्वारा सेवायोजन के लिए नियोक्ता हैविल्स इंडिया लिमिटेड, ग्राम धरमपुर, साई रोड, जिला सोलन, बद्दी, हिमाचल प्रदेश कम्पनी हेतु रवाना किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेषक, प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 एवं जिला प्रबन्धक, कौषल विकास मिषन द्वारा रोजगार प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।