जिलाधिकारी के आदेश के बाबजूद भी उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियाँ

फर्रुखाबाद
नवाबगंज कस्बा में जिला के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां नवाबगंज पुलिस की ढिलाई बरतने के कारण
 सैलून की दुकान मलिक ने मंगलवार बन्दी होने के बाबजूद भी अपनी मनमानी कर दुकान खोल दी जिलाधिकारी ने मंगलवार को सैलून की दुकान बंद करने का 
आदेश दिया था जिस पर कई दुकानदार पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं वहीं पर कस्बे की पुलिस भी इन उलंघन करने वालों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं कर 
रही है। पुलिस की ढिलाई का नाजायज फायदा उठाते हुए मनमानी तरह से दुकानदार आए दिन लॉक डाउन का उल्लंघन कर नाजायज तरीके से दुकान खोलकर 
फायदा उठा रहे हैं कोरोना महामारी बड़े पैमाने पर फैल रही है जिला प्रशासन केंद्र और प्रदेश सरकार जोरों पर पाबंदियां लगा रही है फिर भी लोग बेखौफ होकर कस्बा नवाबगंज में नाजायज फायदा उठा रहे हैं नवाबगंज कोतवाली पुलिस मौन व्रत धारण करे हुए हैं इसी का नाजायज फायदा दुकानदार उठा रहे हैं। यदि इन 
उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही न कि गई कोरोना जैसी संक्रमक बीमारी अपने पैर पसार लेगी। 
नबावगंज से अविरल दीक्षित की रिपोर्ट