कानपुर,। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद का बिकरु कांड इन दिनों इस कदर चर्चित है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नई-नई जानकारी के लिए मीडिया और सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इस कांड के अलावा पिंटू सेंगर हत्याकांड और सुजीत अपहरण व हत्याकांड भी है। इन सभी में कहीं न कहीं पुलिस की शिथिलता पायी गयी। सुजीत कांड को लेकर जब आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पता चला कि उसकी हत्या कर दी गयी तो वह बेहद खफा हुए और प्रमुख गृह सचिव अवनीश अवस्थी से जानकारी ली। इससे माना जा रहा है कि कानपुर के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकते है।कानपुर के एसएसपी व डीआईजी रहे अनंत देव के तबादले के बाद नये कप्तान दिनेश कुमार प्रभु ने 19 जून को कार्यकाल संभाला। कार्यकाल संभालते ही अगले ही दिन 20 जून को बसपा नेता नरेन्द्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर की दिन दहाड़े शार्प शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके दो दिन बर्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले चमन यादव के लैब टेक्नीशियन बेटे सुजीत यादव का अपहरण हो गया, जिसकी अभी भी लाश नहीं मिली। पर पकड़े गये अपहरणकर्ता ने हत्या की बात कबूल ली।
जनपद कानपुर का बिकरु कांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खफा