जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के अन्तर्गत ग्राम सफिया पुर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज मारपीट हुई। तथा दोनो पक्षों की तरफ से एक दूसरे को जान से मारने की नियत से ईट पत्थर चलाने एवं फायरिंग करने पर उ0नि0 कमलेश सिंह द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0 सं0 333/20 धारा 147/148/149/307/336/504/506/188/269/270 आईपीसी व 03 महामारी अधिनियम तथा 07 सी एल ए एक्ट बनाम 1.मोहम्मद हाशिम पुत्र समीर खान 2.मोहम्मद सलमान पुत्र नूरुद्दीन 3.मोहम्मद तनवीर खां पुत्र मैनुद्दीन 4.हबीब खां पुत्र रफीक खान 5.जुबेर खान पुत्र शमसुद्दीन 6.सद्दाम पुत्र समसुद्दीन 7.इस्तिखार पुत्र इश्तियाक अली 8.दिलशाद पुत्र यूनुस 9.आमिर पुत्र इस्तखार 10.शाहिद अली पुत्र यूनुस अली निवासी गण सफिया पुर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज तथा 07 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत कराया गया। थाना पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर चालान किया गया ।
आशीष त्रिपाठी की रिपोर्ट
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले ईंट पत्थर दर्जनों घायल